इलेक्ट्रिक बोर्ड
इलेक्ट्रिक बोर्ड के सभी मटेरियल के लिस्ट हिंदी में बिजली की पहुँच अब सभी घरों तक हो गयी है और आपने भी बिजली का कनेक्शन जरूर लिया होगा। यदि आपने बिजली का कनेक्शन लिया होगा तो आपने अपने घर की वायरिंग (इलेक्ट्रिक बोर्ड की वायरिंग) जरूर करवाया होगा। घर की वायरिंग करवाने के लिए आपने वायरिंग मटेरियल पर खर्च करने के साथ ही बिजली मिस्त्री पर भी जमकर खर्च किया होगा। बोर्ड के लकड़ी को दीवार से चिपकाने के लिए कांटी (कील) का ही प्रयोग किया जाता है। सबसे पहले तो बोर्ड के लकड़ी को दीवार में उचित जगह पर पकड़ कर बैठा दिया जाता है फिर उसके बाद उस पर कांटी को हथौड़े से ठोक दिया जाता है। बोर्ड के लकड़ी को दीवार में ठोकने के लिए कम-से-कम 2 इंच के 4 पीस कांटी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप चाहें तो इसके लिए एल्युमीनियम के चाइनीज कांटी का भी उपयोग कर सकते हैं। 12) दीवार गुटका क्या है? यदि आपके घर का दीवार कमजोर है और उस पर कांटी सही से फिट नहीं होता है और कुछ दिन बाद ही हिलने लगता है तो ऐसे दीवार पर कांटी ठोकने के लिए आपको प्लास्टिक गुटका या लकड़ी के गुटका का इस्तेमाल करना होगा। सब...