Series testing board

 Series testing board क्या है, कैसे बनाये, कनेक्शन डायग्राम हिंदी में


यदि आप इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का काम करते हैं तो क्या आप series testing board के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं सीरीज टेस्टिंग बोर्ड क्या है, सीरीज टेस्टिंग बोर्ड का काम क्या है और ये किस प्रकार से काम करता है?

यदि आपको इस बोर्ड के बारे में नहीं है पता है तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम सीरीज टेस्टिंग बोर्ड के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं। इस पोस्ट में आज हम आपको बताएँगे कि series testing board क्या है, किस प्रकार काम करता है और खुद से इसे कैसे बनाये।

series testing board circuit diagram
Wikimedia

 

सीरीज टेस्टिंग बोर्ड क्या है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है?

सीरीज टेस्टिंग बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के कामों में उपयोग होने वाला एक ऐसा अभिन्न बोर्ड है जिसकी सहायता से शोर्ट हो चुके उपकरणों में भी बिजली का सप्लाई दिया जा सकता है।

बहुत बार ऐसा होता है कि रिपेयरिंग का काम करते समय हमारे पास कुछ ऐसे शोर्ट हो चुके उपकरण भी आ जाते हैं जो सप्लाई दिए जाने वाले प्लग पर भी शोर्ट हो चुका होता है।



Comments

Popular posts from this blog

What is a Ceiling Fan?

LED Tube light Repairing. Home Utility Circuit 32